उप्र ब्लाक प्रमुख चुनाव की समय सारणी जारी,इस तारीख को होगा मतदान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुखों के लिए चुनाव की तारीखों की आज घोषण करते हुए राज्‍य निर्वाचन आयोग ने समय सारणी जारी कर दी,जिसमें आठ जुलाई को नामांकन होगा और10 जुलाई को मतदान होगा तथा उसी दिन मतगणना भी होगी।

पंचायतीराज विभाग की अधिसूचना के क्रम में प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त,मनोज कुमार ने सभी जिलो (गोंडा की क्षेत्र पंचायत मुजेहना को छोड़कर) ब्लाक प्रमुखों के पदों, जो उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो, पर सामान्य निर्वाचन की आज समय सारणी जारी कर दी।

निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार 08 जुलाई को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक नाम निर्देशन, अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। अगले दिन नौ जुलाई को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक नाम वापसी तथा 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को अपरान्ह तीन से मतगणना प्रारम्भ होगी और परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।

Related Articles

Back to top button