लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक ऐसी महात्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत राज्य में 6,005 बाल श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर रोजगार के लायक बनाया जाएगा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, केंद्र सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।
इसके बाद जल्द ही बाल श्रमिकों के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। ऐसे बाल श्रमिकों को चिन्हित किया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग की ओर से यहां के 110 वार्डो में एक सर्वे किया गया है।
इसके अतिरिक्त लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में भी 20 वार्डो में सर्वे किया गया है। सर्वे के बाद छह से 14 वर्ष के बीच के 6,005 बाल श्रमिकों की एक सूची तैयार की गई है। श्रम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिन बच्चों को चिन्हित किया गया है, वे गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार लायक बनाया जाएगा, ताकि वे बेहतर तरीके से अपना जीवनयापन कर सकें।