भारतीय जनता पार्टी के योगी आदित्यनाथ ने आज लोकसभा में आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार मथुरा के बांके बिहारी मंदिर और मिर्जापुर के विंध्यवासिनी शक्तिपीठ के अधिग्रहण की तैयारी कर रही है जो हिन्दुओं के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। आदित्यनाथ ने शून्यकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि सरकारें अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए धार्मिक कार्यों में हस्तक्षेप करती रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार बांके बिहारी और विंध्यवासिनी शक्तिपीठ के अधिग्रहण की तैयारी में है जिसका वहां के लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं। उन्होंने इसे हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर प्रहार बताते हुए केंद्र सरकार इसे रोकने का अनुरोध किया।