Breaking News

एक बार फिर साथ काम करेंगे आमिर-सैफ, इस डायरेक्टर की फिल्म में आएंगे नजर

मुंबई, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान तमिल फिल्म विक्रम वेदा में सैफ अली खान के साथ काम करते नजर आ सकते हैं।

आमिर इन दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की रीमेक है। फिल्म को अदवैत चंदन निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर लीड रोल में हैं।

कहा जा रहा है कि आमिर फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म करने के बाद तमिल फिल्म विक्रम वेदा की शूटिंग करेंगे। आमिर विक्रम वेदा में खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में सैफ पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।

बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग दो-तीन महीने में पूरा करने की योजना बनाई गई है।