Breaking News

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना एक साल में…

नयी दिल्ली, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड ’ योजना अगले वर्ष 30 जून तक लागू कर दी जायेगी।

पासवान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देशभर के सभी राशन कार्डो को आधार नम्बर से जोड़ने तथा शत प्रतिशत पॉस मशीन के माध्यम से अनाज वितरण का काम अंतिम चरण में है। आन्ध्र प्रदेश , गुजरात , हरियाणा , झारखंड , कर्नाटक , केरल , महाराष्ट्र , राजस्थान , तेलंगना और त्रिपुरा में शत प्रतिशत अनाज का वितरण का काम पॉस मशीन से हो रहा है। इन राज्यों में कोई भी व्यक्ति किसी स्थान पर अपने कार्ड से राशन ले सकता है ।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष 15 अगस्त से आन्ध्र प्रदेश और तेलंगना या महाराष्ट्र और गुजरात के लोग किसी दोनों राज्यों में से कही से राशन ले सकते हैं ।  उन्होंने कहा कि अगले छह माह के दौरान सभी डिपो आन लाईन हो जायेगे। भारतीय खाद्य निगम के सभी डिपो आन लाईन हैं।