एक लाख ने सुरक्षित दीपावली मनाने की ली शपथ

एक लाख ने सुरक्षित दीपावली मनाने की ली शपथ
उत्तर प्रदेश मंे लखनऊ के 100 से अध्ािक शिक्षण संस्थानांे के एक लाख छात्र एवं छात्राओं ने आज सुरक्षित दीपावली मनाने की शपथ ली ।
जिलाध्ािकारी राज शेखर ने बताया कि लखनऊ के 100 से ज्यादा स्कूलांे/कालेजांे के एक लाख छात्रांे ने आज स्वस्थ एवं सुरक्षित दीपावली मनाने की शपथ ली है। उन्होने बताया कि स्कूलांे कालेजांे के प्रबन्ध्ाकांे ने शपथ लेते छात्र एवं छात्राओं की 500 से अध्ािक फोटो ” स्कूल मैनेजमेन्ट व्हावट्सऐप ग्रुप ”मंे अपलोड की है जिससे पता चलता है कि लखनऊ के छात्र/छात्राओं ने इस वर्ष दीपावली को प्रदूषण मुक्त एवं अलग तरीके से मनाने की शपथ ली है।
जिलाध्ािकारी ने कहा कि वह नागरिकांे से अपेक्षा रखते है कि वे भी छात्र एवं छात्राओं के संकल्प से अपने को जोड कर दीपावली का उत्सव मनाये परन्तु प्रदूषण को नियंत्रित रखे। उन्होने कहा कि छात्र और छात्राओं ने दीपावली पर पर्यावरण को बचाने के लिए जिस तरह से एकजुटता दिखाते हुए शपथ ली है वह उदाहरण योग्य है। उन्होने कहा कि इससे प्रकृति के संरक्षण और अनमोल वातावरण की सुरक्षा मंे काफी बडी मदद मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com