नयी दिल्ली, मौजूदा वित्त वर्ष में मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या एक अरब को पार कर गयी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार एक वर्ष में एक अरब लोगों द्वारा मेट्रो का इस्तेमाल किये जाने से यह साबित हो गया है कि दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवहन साधन बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष एक अप्रैल से कल तक मेट्रो में 100.165 करोड़ लोगों ने यात्रा की। इस तरह मेट्रो में हर रोज यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में 6.56 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। पिछले पांच सालों की तुलना में यह वृद्धि 43 फीसदी है।
उन्होंने कहा कि दुनिया भर के 34 शीर्ष मेट्रो नेटवर्क में दिल्ली मेट्रो का दसवां स्थान है । दिल्ली मेट्रो में अभी 227 ट्रेनें हैं जिसमें 128 ट्रेन छह कोच कीए 58 ट्रेन आठ कोच और 41 ट्रेन 4 कोच की हैं। दिल्ली मेट्रो का कुल नेटवर्क 213 किलोमीटर में फैला है।