नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री ने महात्माूगांधी की पुण्यीतिथि के दिन नाथूराम गोडसे पर टिप्पणी की और कहा कि एक सिरफिरे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी, लेकिन राष्ट्रीपिता की विचारधारा अमर है।
उन्होंने कहा, एक सिरफिरे व्यक्ति ने गांधी जी की हत्या कर दी थी। गांधी जी जिंदा नहीं हैं, लेकिन उनकी विचारधारा अमर है। उन्होंने गोडसे का नाम लिए बगैर कहा गांधी जी कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में रहती है। स्वच्छ गंगा ग्रामीण सहभागिता विषय पर बोलते हुए भारती ने दावा किया कि वह गांधी की भक्त हैं और कहा कि उनके मातहत गंगा पुनरूद्धार मंत्रालय दिवंगत नेता द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चल रहा है। उमा भारती ने गंगा किनारे स्थित ग्राम पंचायतों के प्रमुखों से अपील की कि नदी को साफ रखें और कहा कि इस काम के लिए वह ग्रामीणों से पदयात्रा कर संपर्क करेंगी। भारती ने कहा कि 29 वर्षों में गंगा की सफाई पर खर्च किया गया। चार हजार करोड़ रूपये का कोई इच्छित फल नहीं मिला, लेकिन विश्वास जताया कि राजग सरकार की तरफ से नमामि गंगे परियोजना के लिए आवंटित राशि 20 हजार करोड़ रूपये को जब खर्च किया जाएगा तो गंगा विश्व की शीर्ष दस साफ नदियों में होगी।