नयी दिल्ली, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और पुलिस ने मंगलवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएपआई) के देश भर में कई ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। एनआईए द्वारा आज सुबह पीएपआई के दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक सहित आठ राज्यों में स्थित परिसरों पर छापे मारे। अंतिम सूचना मिलने तक छापेमीर जारी थी। दिल्ली में रोहिणी में छापेमारी की गई। दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय ने 22 सितंबर को देश में कई जगहों पर छापेमारी की और 100 से अधिक पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया।