एयर इंडिया ने, राष्ट्रपति की बेटी को, कैबिन क्रू की ड्यूटी से हटाया
November 13, 2017
नई दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाती को एयर इंडिया ने कैबिन क्रू की ड्यूटी से हटाकर ग्राउंड ड्यूटी का काम सौंपा है. यह जानकारी एयर इंडिया के प्रवक्ता ने दी. एयर इंडिया सरकारी विमानन कंपनी है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति की बेटी स्वाती एयर इंडिया के बोइंग 787 और बोइंग 777 उड़ानों में कैबिन क्रू की ड्यूटी करती थीं. अब उन्हें एयर इंडिया के मुख्यालय में समन्वय विभाग में तैनात किया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि एेसा सुरक्षा कारणों के चलते किया गया है.
सूत्रों के अनुसार, एेसा माना जा रहा है कि एक राष्ट्रपति की बेटी के तौर पर स्वाती के लिये उड़ान सेवा में चारों ओर सुरक्षाकर्मियों के साथ अपनी ड्यूटी कर सकना आसान हैं. इसके लिए कई यात्रियों की सीटें ब्लॉक करनी होती है जो संभंव नहीं है. साल 2007 में विलय के बाद से यह विभाग भूतपूर्व इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के कर्मचारियों के एकीकरण का काम कर रहा है.