एसीबी प्रमुख मुकेश का तबादला, केजरीवाल को राहत, यादव होंगे एसीबी प्रमुख?

delhi-acb-chief-mk-meena_नई दिल्‍ली, दिल्ली एसीबी में ज्‍वाइंट कमिश्नर मुकेश मीणा का तबादला अंडमान निकोबार कर दिया गया है। मीणा के तबादले से केजरीवाल सरकार के लिए राहत की उम्मीद लग रही है क्योंकि मीणा के एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्रांच से जाने से मुखिया एडिशनल कमिश्नर एस.एस. यादव हो जाएंगे जो केजरीवाल सरकार की तरफ से नियुक्त हुए हैं और केजरीवाल के विश्वास प्राप्त अफसरों में हैं।

जारी हुए आईपीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट में मीणा का भी नाम है। मीणा को एक अप्रैल तक दिल्ली से जाना होगा।
मीणा का तबादला पहले भी एक अप्रैल 2015 से अरुणाचल प्रदेश हो गया था लेकिन उनको रिलीव नहीं किया गया और 8 जून 2015 को दिल्ली एसीबी में तैनात कर दिया गया और सीनियर होने की वजह एसीबी प्रमुख माने गए।

देखना ये है कि क्या एलजी नजीब जंग किसी दूसरे अफसर को मीणा की जगह लगाएंगे? या फिर अगर इस स्तर के किसी अफसर की नियुक्ति ना हुई तो एसीबी फिर से केजरीवाल के हाथ में आ जायेगी।

Related Articles

Back to top button