मेलबर्न, साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत के लिए शुक्रवार का दिन मिला-जुला रहा। शीर्ष भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी जोड़ीदार के साथ तीसरे दौर में जगह बनाई तो वहीं रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए हैं। सानिया मिर्जा और उनकी चेक पार्टनर बारबोरा स्ट्राइकोवा ने ऑस्ट्रेलिया और चीन की जोड़ी समांता स्टोसर और शौई जांग को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से मात दी। सानिया और स्ट्राइकोवा का मैच 1 घंटा 21 मिनट चला।
सानिया और स्ट्राइकोवा की जोड़ी पिछले हफ्ते ही आपिया इंटरनेशनल में उपविजेता रही थी। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इनका मुकाबला जापानी जोड़ी एरी होजूमी और मियू काटो से होगा। हालांकि, पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और उनके उरुग्वे के नए जोड़ीदार पाब्लो सेवास गैर वरीय ऑस्ट्रेलियन जोड़ी एलेक्स बोल्ट और ब्रेडली मूसले से दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। 15वें वरीय बोपन्ना और सेवास को 1 घंटे 55 मिनट तक चले मैच में 6-2, 6-7 (2) और 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार आंद्रे सा भी हारकर बाहर हो चुके हैं।