लखनऊ, खेल भावना की अलख जगाने और ओलंपिक खेलों के प्रति दिलचस्पी पैदा करने के इरादे से नवाब नगरी लखनऊ में शुक्रवार सुबह ओलंपिक डे रन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, छात्र, प्रशिक्षक समेत तमाम खेलों के संगठनों ने भाग लिया।
सुबह 6:30 बजे शहीद स्मारक से लखनऊ ओलंपिक संघ के संरक्षक मुरलीधर आहूजा और लखनऊ ओलंपिक संघ के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रन में सेंट्रल अकादमी के स्टूडेंट्स के साथ में सेंट्रल अकादमी की स्पोर्ट्स टीचर और लखनऊ ओलंपिक संघ संघ की सदस्य फरहा भी खौस तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा बड़ी संख्या में साइकिलिस्ट भी रन में शामिल हुए। ओलंपिक डे रन का समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर स्वागत समारोह और उदीयमान खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के साथ हुआ।
इस दौरान विजय पथ योजना के तहत 50 उदीयमान खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। वहीं रन में खेल भावना के साथ दौड़े समस्त प्रतिभागियों को लखनऊ ओलंपिक संघ की ओर से प्रमाणपत्र और ओलंपिक डे कैप प्रदान कर सम्मानित किया गया।