Breaking News

ओलंपिक में बेटियों ने बचा ली इज्जत, वर्ना तालिका सूची से बाहर होते- अखिलेश यादव

akhilesh yadavलखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रियो ओलंपिक में पदक विजेता पीवी सिंधु और साक्षी मलिक का जिक्र करते हुए कहा कि बेटियों ने देश की इज्जत बचा ली वर्ना हम लोग तालिका सूची से बाहर हो जाते। यह लैंगिक समानता का मुद्दा भी है। सीएम के सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर एक निजी विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने पूर्व राष्ट्रदपति डॉ. एपीजे अब्दुाल कलाम और मशहूर बालीवुड गायक मोहम्मद रफी को याद करते हुए कहा कि गरीबी के बावजूद उन्होंने प्रतिभा के दम पर अपना नाम कमाया और अविस्मरणीय उपलब्धियां हासिल कीं। खुद अपना जिक्र करते हुए मुख्यंमंत्री अखिलेश यादव बोले कि उन्होंने भी नहीं सोचा था कि वह यहां तक पहुंच जाएंगे।

यूपी में विकास कार्यों का उल्लेिख करते हुए मुख्यफमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने लखनऊ मैट्रो और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस रफ्तार से इनका काम हो रहा है, उसका कोई मुकाबला नहीं है। नोयडा मैट्रो के तेजी से हो रहे काम की भी उन्होंने तारीफ की। मुख्यंमंत्री ने कहा कि वह नोयडा क्यों नहीं जाते हैं, इसके बारे में सभी जानते हैं। वैसे भी मीडिया वाले कल इस बारे में लिख ही देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *