कई साल बाद भारत की जेल से रिहा हुआ पाकिस्तानी कैदी …
November 5, 2018
नई दिल्ली, सोलह साल से वतन वापसी की राह देख रहे जलालुद्दीन के लिए कल ही दीपावली थी। केंद्रीय कारागार वाराणसी में सजा काट रहे पाकिस्तान के नागरिक जलालुद्दीन को 16 साल बाद रविवार को रिहा कर दिया गया।
बता दें कि 16 साल पहले पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रहने वाले जलालुद्दीन से 2001 में कैंटोनमेंट एरिया में आर्मी कैंप के अलावा कई महत्वपूर्ण जगहों के नक्शे बरामद हुए थे। 2003 में जलालुद्दीन को कोर्ट ने 33 साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद से वह अब तक जेल में बंद था।
सूत्रों के मुताबिक जलालुद्दीन को इतनी सजा कई अलग-अलग मामलों में हुई थी। इसलिए उसने हाईकोर्ट में सारे मुकदमों को एक साथ कर सजा सुनाने की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जलालुद्दीन की सजा को कम करके 16 साल कर दिया था। इसके बाद 14 अगस्त 2017 को जलालुद्दीन की रिहाई का आदेश सेंट्रल जेल प्रशासन को भी मिल गया था, लेकिन इस आदेश के बाद भी जेल प्रशासन को उस ट्रैवलिंग रिपोर्ट का इंतजार था, जो गृह मंत्रालय से आनी थी।
फिलहाल जलालुद्दीन अपने वतन के लिए निकल चुका है और दीपावली से पहले उसकी यह वतन वापसी भारत की तरफ से पाकिस्तान के लिए बड़ा तोहफा भी मानी जा सकती है। इस पूरे प्रकरण में लंबी कवायद के बाद जलालुद्दीन को जेल से रिहा किया गया है। स्पेशल टीम उसे लेकर अमृतसर के लिए रवाना हो गई है, जहां उसे कल बाघा बॉर्डर पर छोड़ दिया जाएगा और वह पाकिस्तान वापस लौट जाएगा।