दोहा, कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी ने अफगानिस्तान पर आतंकवादी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद उत्पन्न स्थितियों और वहा सुरक्षा मजबूत करने पर यहां अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ बातचीत की।
अमीर के कार्यालय ने यह जानकारी दी। कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, “उन्होंने अफगानिस्तान में जारी घटनाक्रम और देश की सुरक्षा एवं स्थिरता को मजबूत करने के लिये किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा की।”
बयान में कहा गया है कि मंत्रियों ने कतर के अमीर को अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए कतर के प्रयासों और अमेरिकी नागरिकों, सहयोगी देशों के नागरिकों और अफगानी नागरिकों को देश से निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की कृतज्ञता और सराहना से अवगत कराया। राष्ट्रपति ने तालिबान और अमेरिका के बीच दोहा में शांति वार्ता और क्षेत्र में शांति बनाये रखने में कतर की राजनयिक भूमिका के लिए भी उसका आभार व्यक्त किया है।