मुख्यमंत्री अखिलेष यादव ने कन्नौज में मूर्ति विर्सजन यात्रा के दौरान हुई हिंसक घटना में मारे गये एक युवक के परिजनों को दस लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोपणा की है। उन्होंने घायलों को इलाज कराने का भी आष्वासन दिया है। मृतक के परिजनों ने आर्थिक सहायता लेने से इन्कार करते हुए न्याय की मांग की है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झां ने बताया कि जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर की परिधि में सभी विद्यालय बन्द कर दिये गये हैं। आज सुबह नगर में पथराव और आगजनी की कुछ घटनाओं के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। कन्नौज षहर में चारों तरफ सन्नाटा फैला हुआ है। पुलिस अधीक्षक कलानिधी नैथानी ने बताया कि षहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। कल मूर्ति विसर्जन के समय दो समुदायों के बीच झड़प के दौरान एक युवक की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।