pilमुंबई, अब इसे आप कपिल शर्मा का स्टारडम कहिए या फिर सोची समझी चाल लेकिन सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर के, द कपिल शर्मा शो छोड़ देने के बावजूद कपिल को ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है। गौर हो की क्योंकि अपने अगले कॉन्ट्रैक्ट के लिए उन्होंने सोनी टीवी को अपनी फीस 50 प्रतिशत बढ़ाने की डिमांड की है और इतना ही नहीं, सूत्रों की मानें तो कपिल को लगता है कि ये फीस की बढ़ोत्तरी उनका हक है और उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है।
कपिल से झगड़े के बाद सोनी टीवी का इकलौता कॉमेडी शो भी ठंडे बस्ते में जा चुका है। टीआरपी में भी चौथे नंबर से 10वें नंबर पर गिर चुका है लेकिन इन सबसे कपिल शर्मा को कोई फर्क नहीं पड़ा है। उन्हें लगता है कि उनकी डिमांड वाजिब है। हालांकि ध्यान से देखा जाए तो कपिल शायद ये केवल अपनी इज्जत बचाने के लिए कर रहे हैं। दरअसल, सोनी टीवी ने पहले ही कपिल को अल्टीमेटम दिया है कि अगर टीम वापस नहीं आई तो शो बंद। बता दें कि इस शो के अगले कॉन्ट्रैक्ट के लिए कपिल 106 करोड़ की डील करने वाले थे। अब वो तो होने से रही। तो कपिल ये फीस बढ़ाने का ड्रामा कर रहे हैं जिसके बाद वो ये कहकर सोनी से पल्ला झाड़ लेंगे कि उनकी डिमांड नहीं पूरी हुई।