मुंबई, वैश्विक बाजार के कमजोर रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर हुई लिवाली से बीते सप्ताह 1.6 प्रतिशत की छलांग लगा चुके घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम का असर देखा जा सकेगा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला सेवंदी सूचकांक सेंसेक्स 9773.61 अंक अर्थात 1.6 प्रतिशत की तेजी लेकर सप्ताहांत पर पांच महीने बाद 62 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 62027.90 अंक और नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 245 अंक यानी 1.4 प्रतिशत की उछाल लेकर 18314 अंक पर रहा।
समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई। सप्ताहांत पर मिडकैप 348.89 अंक मजबूत होकर 26200.75 अंक और स्मॉलकैप 332.74 अंक चढ़कर 29616.61 अंक पर पहुंच गया।
विश्लेषकों के अनुसार, हाल ही में संपन्न कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस विजेता के रूप में उभरी है। हालांकि इसका बाजार पर भावनात्मक नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इस परिणाम का अधिकांश हिस्सा पहले ही निवेशकों द्वारा तय किया जा चुका है। इसलिए, यह संभावना नहीं है कि हम इस विकास के जवाब में बाजार से महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया देखेंगे।
इसके अलावा कंपनियों के 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के परिणाम का असर भी बाजार पर रहेगा। अगले सप्ताह एनटीपीसी, पावरग्रिड, पीएनबी, आईओसी, गेल, आईजीपीएल, आईटीसी, एचसीएल लिमिटेड, एचआईएल, आईसीएल, जिंदल स्टील, अल्केम जैसी दिग्गज कंपनियों के परिणाम जारी होने वाले हैं।
अमेरिका में इस सप्ताह महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 709.96 अंक की छलांग लगाकर 61764.25 अंक और निफ्टी 195.40 अंक उछलकर 18264.40 अंक पर पहुंच गया। चीन के कमजोर व्यापार आंकड़ों से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, पावर और रियल्टी समेत ग्यारह समूहों में हुई बिकवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 2.92 अंक की मामूली गिरावट लेकर 61761.33 अंक वहीं निफ्टी 1.55 अंक बढ़कर 18265.95 अंक पर सपाट रहा।
वैश्विक बाजार में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, ऑटो, तेल एवं गैस और रियल्टी समेत चौदह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत बुधवार को सेंसेक्स 178.87 अंक की तेजी लेकर 61940.20 अंक और निफ्टी 49.15 अंक मजबूत होकर 18315.10 अंक पर पहुंच गया।
वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर बाइस दिग्गज कंपनियों में तेजी के बावजूद बुनियादी ढांचा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलटी के साथ ही रिलायंस और टाटा स्टील समेत आठ कंपनियों में पांच प्रतिशत तक की गिरावट के दबाव में गुरुवार को सेंसेक्स 35.68 अंक गिरकर 61904.52 अंक और निफ्टी 18.10 अंक उतरकर 18297 अंक पर आ गया। वहीं, विदेशी बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, टाटा मोटर्स, मारुति और रिलायंस समेत 19 दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत शुक्रवार को सेंसेक्स 123.38 अंक उछलकर 62027.90 अंक और निफ्टी 17.80 अंक की मामूली बढ़त लेकर 18314.80 अंक पर रहा।