नयी दिल्ली, पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ चल रहे पांच पुराने मामलों को अायकर विभाग ने दोबारा से सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है।
बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने मायावती और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ कई शिकायत दर्ज कराई है। अक्टूबर में इन याचिकाओं की पड़ताल करके इनपर सुनवाई के निर्देश दिए गए थे। मायावती और उनके भाई आनंद कुमार के खिलाफ भी शिकायत दर्ज है। आयकर विभाग ने कुछ मामलों को एक्स श्रेणी में रखा है, मतलब ये गंभीर मामले हैं, लेकिन कुछ मामले वाई और जेड श्रेणी में शामिल है।८इनमें 2012 में दर्ज करायी गयी भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत शामिल है, जिसमें उन्होंने मायावती के खिलाफ आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया था।
इन मामलों में कुछ मामले फर्जी कंपनी बनाने के हैं, तो कुछ टैक्स चोरी के हैं। कुछ वित्तीय धांधली से जुड़े मामले हैं। आयकर विभाग ने जांच करने के बाद पुराने खाते खंगोलने के बाद धारा 148 के तहत इन मामलों को दोबारा सुनवाई के लिए तैयार किया है।