Breaking News

कश्मीर मसले पर पीएम मोदी, इमरान से ट्रंप ने की बातचीत

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मसले को ‘कठिन परिस्थिति’ मानते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इस मुद्दे पर बात की है तथा दोनों नेताओं को तनाव कम करने की सलाह दी है।

श्री ट्रंप ने ट्वीट कर कहा,“मैंने अपने दो अच्छे मित्रों सर्वश्री मोदी और श्री खान से व्यापार, रणनीतिक साझेदारी और सबसे महत्वपूर्ण कश्मीर मसले को लेकर उत्पन्न तनाव को कम करने को लेकर बातचीत की। दोनों नेताओं से कठिन परिस्थिति लेकिन अच्छी बातचीत हुई है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख का गठन करने के भारत सरकार के फैसले से पाकिस्तान खासा नाराज है तथा दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। भारत के निर्णय का रूस समेत कई देशों ने समर्थन किया है जबकि श्री खान ने श्री ट्रंप से इस मामले में मध्यस्थता करने की अपील की है।