कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के पीएम ने जर्मनी की चांसलर से की बात तो मिला यह जवाब
August 24, 2019
बर्लिन,जर्मनी की चांसलर एंजेला मेर्कल ने शुक्रवार को कश्मीर मामले पर पाकिस्तान से कहा कि उसे बयानबाजी से बचना चाहिए तथा भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता करनी चाहिए।
श्री एंजेला के प्रवक्ता स्टेफेन सैबर्ट ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से फोन पर बातचीत के दौरान सुश्री एंजेला ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए क्षेत्र में शांति और स्थिरता के महत्व का पर जोर दिया। सुश्री एंजेला ने कहा, “ जम्मू-कश्मीर मामले पर बयानबाजी को छोड़ बातचीत पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।”
उल्लेख्यनीय है कि 05 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य दर्जा और अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला लिया था जिसके बाद से तिलमिलाया पाकिस्तान इसे अंतराष्ट्रीय मामला बनाने की पुरजोर कोशिश कर रहा है। भारत ने हालांकि इस कदम को पूरी तरह से अंदरूनी मामला बताया है।