कश्मीर में परिस्थितियां पूरी तरह नियंत्रण में नहीं: हंसराज अहीर
April 20, 2017
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने गुरुवार को स्वीकार किया कि कश्मीर में परिस्थितियां पूरी तरह नियंत्रण में नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि केंद्र सरकार इसमें सुधार के लिए सारी कोशिशें कर रही है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अहीर ने कहा, हम यह स्वीकार करते हैं कि कश्मीर में परिस्थितियां पूरी तरह नियंत्रण में नहीं हैं। हम अपना काम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। अहीर ने कहा, हम इसे लेकर गंभीर हैं। गृह मंत्री जल्द ही इस मामले पर एक बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री ने इस पर चर्चा की है। कश्मीर में आज जो परिस्थितियां हैं, वैसी हमेशा नहीं रहेंगी। इसमें सुधार आएगा।
उन्होंने कहा, यह हमारा काम है और कश्मीर की जनता ने हमें इसी काम के लिए चुना है। हम मौजूदा समस्याओं से बाहर आ जाएंगे। यही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने एक दिन पहले ही कश्मीर के हालात पर चर्चा करने के लिए राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक की।