श्रीनगर, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने बैंक की नकदी लेकर जा रहे एक वैन से बाहर खींच कर पांच पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. हमले की जिम्मेदारी हिज्बुल मुजाहिद्दीन आतंकवादी समूह ने ली है. हिज्ब के प्रवक्ता ने स्थानीय संवाद समिति को बताया कि उसके सदस्य मौके से चार हथियार लेकर फरार हुए हैं.पुलिस इसकी जांच भी कर रही है कि आतंकवादी कुछ नकद भी साथ ले गये हैं या नहीं.
शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता ने केंद्र सरकार से पूछा-“आखिर कब तक ऐसे ही सैनिक मरवाते रहोगे?
जम्मू-कश्मीर बैंक की यह कैश वैन धमाल हाजी पोरा से कुलगाम लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने वैन को रोक लिया. आतंकियों ने पांच पुलिस कॉन्स्टेबल्स और 2 बैंक अफसरों को वैन से बाहर खींच लिया. इन सभी को बाद में काफी करीब से गोली मार दी गई. चार पुलिसवालों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.
लालू यादव ने बताया, 2019 में बीजेपी को सत्ता से दूर करने का फॉर्म्युला
अधिकारी ने कहा, चार पुलिसकर्मियों और बैंक के एक सुरक्षा गार्ड सहित दो बैंककर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांचवे पुलिस अधिकारी ने अस्पताल में दम तोड़ा. मरने वालों में पुलिस का सहायक उपनिरीक्षक भी शामिल है. सूचनाओं के अनुसार, आतंकवादी मारे गये पुलिसकर्मियों के चार सर्विस राइफल के साथ फरार हो गये, हालांकि पुलिस अधिकारी का कहना है कि सूचना की पुष्टि की जा रही है.