कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप मे, राहुल गांधी ने बतायीं अपनी प्राथमिकतायें
December 13, 2017
अहमदाबाद, कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने अाज पार्टी अध्यक्ष के रूप में अपनी प्राथमिकतायें बताईं। राहुल गांधी कल ही निर्विरोध कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये हैं। वह 16 दिसंबर को पार्टी की कमान संभालेंगे।
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने अाज कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में उनकी प्राथमिकता पार्टी को मजबूत करना, उसकी विचारधारा फैलाने तथा देश के मौजूदा राजनीतिक संवाद के तौर तरीकों में बदलाव लाना होगा। एक प्रेस कांफ्रेंस मे, राहुल गांधी ने मीडिया के सामने सारी बात रखी।
गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल गांधी ने संवादादाता सम्मेलन में एक सवाल पर कहा कि उनकी प्राथमिकता पार्टी को मजबूत करने के साथ ही देश के मौजूदा राजनीतिक संवाद की शैली में बदलना होगा। उन्होंने कहा कि गुस्सा बहुत फैल गया है और अब प्यार की राजनीति होनी चाहिए। कांग्रेस की विचारधारा यही है जिसे वह ज्यादा से ज्यादा फैलाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके राजनीतिक विरोधी हैं और श्री मोदी ने उनके बारे में बहुत कुछ बोला लेकिन वह श्री मोदी के बारे में किसी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं करते हैं और ना ही करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री मोदी देश के प्रधानमंत्री भी हैं और उनके बारे में कोई गलत टिप्पणी स्वीकार नहीं है।
उन्होंने पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर की श्री मोदी के बारे में की गयी टिप्पणी का उल्लेख करते हुये कहा कि यह स्वीकार नहीं है और इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने इस टिप्पणी के लिये अय्यर को पार्टी से निलंबित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है । राहुल गांधी ने कहा कि श्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में जो टिप्पणी की है वह भी स्वीकार्य नहीं है। डाॅ मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। उन्होंने देश के लिये बहुत कुछ किया है और कुर्बानी दी है।