Breaking News

कांग्रेस ने बाबरी मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत किया

नई दिल्ली,  कांग्रेस ने बुधवार को बाबरी मस्जिद गिराए जाने में आपराधिक साजिश का मामला फिर से शुरू किए जाने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए मामले की सुनवाई शीघ्र पूरी करने की मांग की। कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने कहा, कानून की जीत हुई है। हम उम्मीद करते हैं कि मामले की शीघ्र सुनवाई और और सभी दोषियों को सजा मिलेगी।

सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को बाबरी मस्जिद मामले में अहम फैसला सुनाते हुए कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और केंद्रीय मंत्री उमा भारती समेत अन्य के खिलाफ अपराधिक साजिश का मामला चलाया जाएगा। सीबीआई ने इस मामले में अपराधिक साजिश का मामला बहाल करने के लिए अदालत में याचिका दायर की थी। इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपराधिक साजिश का मामला रद्द कर दिया था।