कांग्रेस में ‘परिवार’ ने पार्टी को पंगू बना दिया : मुख्तार अब्बास नकवी

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘पंजे को पर्सनल प्रॉपर्टी’ बनाने के पंगे में ‘परिवार ने पार्टी को पंगु बना दिया है।’

श्री नकवी ने शुक्रवार को यहाँ पत्रकारों द्वारा कांग्रेस में चल रही उठा पटक पर सवाल के जवाब में कहा कि एक तरफ ‘सियासी संकट की सुनामी’ तो दूसरी तरफ ‘सामंती सनक की मनमानी’ झेल रही है ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी।’

उन्होंने कहा कि हम मजबूत विपक्ष चाहते हैं, “विरोधाभासों से भरा मजबूर विपक्ष’ नहीं जो खुद अपने नकारात्मक नीति का शिकार हो।

श्री नकवी ने कहा कि ‘विपक्ष का चौधरी’ बनने की होड़ में कुछ लोगों के हाथों से उनकी अपनी ही पार्टी की चौधराहट भी खिसक गई है। कांग्रेस एक ऐसी ‘नॉन-परफार्मिंग ऐसेट्स’ बन गई है, जिसका ना बाहर कोई मोल है ना ही अंदर कोई भाव।

Related Articles

Back to top button