नई दिल्ली, कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कब्रिस्तान और श्मशान भूमि को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान की शिकायत निर्वाचन आयोग (ईसी) से करेगी। कांग्रेस की कानूनी इकाई के प्रमुख के.सी.मित्तल ने सोमवार को बताया, हम मोदी के विवादास्पद बयान को लेकर आज निर्वाचन आयोग जाएंगे।
मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि एक तरफ जहां राज्य सरकार भेदभावपूर्ण नीतियां अपनाती है, वहीं केंद्र में उनकी सरकार की योजनाओं से हर जाति व धर्म के लोगों को लाभ मिलता है। इसमें कोई भेद नहीं किया जाता। मोदी ने रविवार को फतेहपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था, यदि एक गांव को कब्रिस्तान के लिए पैसा उपलब्ध कराया जाता है तो उसे श्मशान भूमि के लिए भी पूंजी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। यदि आप ईद के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति कराते हैं तो आपको होली के लिए भी ऐसा करना चाहिए।