चंडीगढ़, हाल ही में पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा गठित मंच आवाज-ए-पंजाब ने चौथे मोर्चे के साथ जाने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस अथवा आप के साथ गठबंधन का प्रयास किया जाएगा। सिद्धू के दिल्ली स्थित आवास पर रविवार रात चली पांच घंटों की बैठक के बाद इस मंच के प्रतिनिधियों ने यह फैसला किया। सिद्धू के अलावा इस बैठक में विधायक परगट सिंह और बलविंदर बैंस शामिल हुए। बैंस ने कहा, हमने फैसला किया है कि कांग्रेस और आप में इस संभावना को टटोला जाएगा कि किसके पास पंजाब को लेकर मजबूत एजेंडा है और कौन राज्य के हितों की रक्षा कर सकता है। इसके बाद हम साझा न्यूनतम एजेंडा के आधार पर गठबंधन करेंगे। यह पूछे जाने पर कि इस संदर्भ में कब फैसला हो जाएगा, बैंस ने कहा कि कुछ दिनों के भीतर फैसला होगा तथा इसका जिम्मा सिद्धू को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि आवाज-ए-पंजाब किसी चौथे मोर्चे के विचार के विरोध में है। इस विचार को आप के निलंबित सांसद धर्मवीर गांधी और बर्खास्त किए गए पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने रखा था।