कानपुर ट्रेन हादसा: राजनाथ ने एनडीआरएफ से रेस्क्यू कार्यों में मदद के लिए कहा

rajnath-singh-580x388नई दिल्ली, कानपुर में इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने की पृष्ठभूमि में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज हालात का जायजा लिया और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक से मौके पर पहुंचने के लिए कहा।

गृहमंत्री ने एनडीआरएफ के प्रमुख ओ पी सिंह से राहत एवं बचाव अभियानों में रेलवे प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार को हर मदद उपलब्ध करवाने के लिए कहा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी इस दुर्घटना के बारे में बात की और हालात का जायजा लिया। वाराणसी और लखनऊ से एनडीआरएफ के तीन दलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। हर दल में 45 कर्मी हैं। आज तड़के कानपुर देहात जिले में पुखरायां के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए।

Related Articles

Back to top button