Breaking News

काबुल से उड़ान की बहाली के लिए तुर्की, कतर के संपर्क में है अमेरिका

वाशिंगटन, अमेरिका अफगानिस्तान को मानवीय सहायता भेजने के लिए काबुल हवाई अड्डे से नागरिक उड़ान के संचालन को बहाल करने के लिए तुर्की और कतर के संपर्क में है।

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा , “ काबुल हवाईअड्डे से नागरिक उड़ान का संचालन बहाल करने के लिए हम तुर्की और कतर के साथ संपर्क बनाये हुए हैं , जो इसके लिए महत्वपूर्ण भागीदार हैं। हम उड़ानों का उपयोग न सिर्फ लोगों के प्रस्थान के लिए , बल्कि विश्व खाद्य कार्यक्रम जैसे अन्य कार्यक्रमों के जरिए मानवीय सहायता के लिए भी करना चाहते हैं।”