लखनऊ, राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मसूद अहमद के नेतृत्व में राज्यपाल राम नाईक से मिला। प्रतिनिधिमण्डल ने सूबे की सपा सरकार पर किसानों एवं आम नागरिकों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को ज्ञापन दिया। रालोद अध्यक्ष ने महामहिम राज्यपाल को दिये ज्ञापन में गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का अविलम्ब भुगतान कराने, गन्ना के बकाया मूल्य पर किसानों को मिलने वाला ब्याज सरकारी खजाने से प्रदान कराने, आगामी सत्र के लिए गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रूपये प्रति कुन्तल घोषित कराने, दोषपूर्ण मुआवजा नीति के कारण मुआवजा से वंचित किसानों को मुआवजा वितरण की पारदर्शी नीति की व्यवस्था करने एवं प्रदेश को डेंगू, इन्सेफिलाइटिस आदि भयंकर बीमारियों से बचाने के लिए आवश्यक कार्यवाही कराने की मांग सम्मिलित है। डाॅ. अहमद ने बताया कि राज्यपाल ने शीघ्र ही इस सन्दर्भ में आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।