कुलदीप यादव की ऐतिहासिक हैट्रिक की बदौलत, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
September 22, 2017
कोलकाता, टीम इंडिया ने दूसरे वन डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को कुलदीप यादव की ऐतिहासिक हैट्रिक की बदौलत 50 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है। भारत के 252 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 43.1 अोवरों में 202 रनों पर सिमट गई। कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय वनडे में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। भारत ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। तीसरा वनडे इंदौर में 24 सिंतबर को खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन के मैदान पर एक बार फिर इतिहास रचा गया। इस बार ये कारनामा किया 22 साल के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने जिनपर टीम के नंबर एक स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की गैर मौजूदगी में बड़ी जिम्मेदारी थी।
कुलदीप यादव की इन तीन गेंदों से ही भारत की कोलकाता वनडे में जीत और ऑस्ट्रेलिया की हार तय हो गई। इसके अलावा कुलदीप ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लिया क्योंकि भारत की ओर से वनडे में हैट्रिक उनसे पहले महज दो ही गेंदबाजों के नाम हैं जिनमें पहले हैं चेतन शर्मा तो दूसरे खुद कपिल देव।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने, ईडन गार्डंस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 252 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 253 रनों का टारगेट मिला। भारत के कुल 10 विकेट गिरे।
कोहली अपने वनडे करियर में पांचवी बार ‘नर्वस नाइंटीज’ के शिकार बने। उन्होंने 107 गेंदों पर 92 रन बनाये जिसमें आठ चौके शामिल हैं। भारतीय कप्तान ने सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (55) के साथ दूसरे विकेट के लिये 102 रन की साझेदारी की। आस्ट्रेलिया ने आखिर में अच्छी वापसी की और भारत को अंतिम दस ओवरों में केवल 45 रन बनाने दिये। आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कूल्टर नाइल ने 51 रन देकर तीन विकेट और केन रिचर्डसन ने 55 रन देकर तीन विकेट लिये।
ऑस्ट्रेलिया को मजबूत शुरुआत की दरकार थी, लेकिन भुवनेश्वर ने हिल्टन कार्टराइट (1) को बोल्ड कर कंगारू टीम को पहला झटका दिया। डेविड वॉर्नर भी मात्र 1 रन भुवी के शिकार बने, जब उन्होंने दूसरी स्लिप में अजिंक्य रहाणे को कैच थमाया। इसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन चहल की फुलटॉस पर हेड (39) ने मिडविकेट पर मनीष पांडे को कैच थमा दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने पिछले मैच में तूफानी बल्लेबाजी की थी, लेकिन इस बार जब वे 14 रन पर थे तब उन्हें आगे निकलता देखकर चहल ने गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर डाली। मैक्सवेल उसे खेल नहीं पाए और उनके पैरों के बीच से आई गेंद पर विकेटकीपर धोनी ने उन्हें स्टंप कर दिया।
कुलदीप ने पारी के 33वें अोवर में ऐतिहासिक हैटट्रिक ली। उन्होंने दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड (2) को बोल्ड किया। इसके बाद अगली गेंद पर एश्टोन एगर (0) एलबीडब्यू हुए। कुलदीप ने इसके बाद पैट कमिंस (0) को विकेटकीपर धोनी के हाथों झिलवाकर हैटट्रिक पूरी की। मार्कस स्टोनिस ने एक छोर थामे रखते हुए दमदार पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल पाया। स्टोनिस 65 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे। भुवी ने 9 रनों पर 3 और कुलदीप ने 54 रनों पर 3 विकेट लिए। युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए।