अलवर, राजस्थान में अलवर जिले की रैणी पंचायत समिति के भुलेरी ग्राम पंचायत के खुर्द में दूषित मावे से बनी कुल्फी को खाने से करीब 60 व्यक्ति बीमार हो गए।
घटना में बीमारी सभी को उपचार के लिए राजगढ़, रैणी एवं बांदीकुई चिकित्सालयो में भर्ती कराया गया है। जिनमे से 7 बच्चो की हालत गम्भीर होने पर उपचार के लिए अलवर एवं जयपुर रैफर कर दिया गया है।
खुर्द गांव निवासी लल्लूराम मीना, हरिओम मीना आदि ने बताया कि शाम को एक व्यक्ति मावे से निर्मित कुल्फी विक्रय करने आया था। जिसे करीब 60 बच्चो, महिलाओ-पुरुषो ने खा लिया था। करीब 2 घण्टे बाद उन्हें उल्टी, दस्त व पेट दर्द के शिकार हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजगढ़ चिकित्सालय लाया गया। जिनमे से लव, इंदु, रवि, पुलकित एवं दिव्या को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ से अलवर रैफर कर दिया गया।
इसके अलावा विजय, प्रिया, पवन, मयंक, आशाराम, अजय, विष्णु, लव, मनीषा, राहुल, अंशु, प्रकाश, अनुष्का, मयंक, गिलकेश, प्रियांशु सहित 44 का राजगढ़ चिकित्सालय में उपचार जारी है। इसके अलावा करीब 10 जनो का बांदीकुई चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जिनमे से 2 की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया है। वही रैणी चिकित्सालय में करीब आठ लोगों का ईलाज जारी है।