Breaking News

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने किया जाट आरक्षण का समर्थन

birendra-singh-former-mla-defaulters-listजींद,केन्द्रीय इस्पात मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने जाट आरक्षण को सर्मथन देने की बात कही और हरियाणा में किसानों की दशा सुधारने की मांग की। बीरेंद्र ने रविवार को गौरव रैली में जाट आरक्षण की वकालत करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने का हक है और वे इस हक की लड़ाई में उनका (अमित शाह) समर्थन चाहते है। सिंह ने हरियाणा में किसानों की दशा भी सुधारने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में सीमा पर हर दसवां जवान हरियाणा का है और शहीद होने वालों में हर पांचवां जवान हरियाणा का। हरियाणा की बेटियां हो या जवान वो हर मोर्चे पर देश में अग्रणी काम कर रहे हैं। इसी प्रकार हरियाणा का किसान देश के भंडारों में 21 प्रतिशत गेहूं भरता है इनकी दशा सुधारी जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ईमानदार बताया। वहीं, केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा में ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार एक रेलगाड़ी के दो पहिये के समान होते हैं और इनमें संतुलन बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से हरियाणा को किसी भी प्रकार की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी। आज भी गुड़गांव में लगभग 3500 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है। आने वाले आगामी 2 वर्षों में 50 हजार करोड़ रूपयों की परियोजनाओं पर कार्य आरम्भ होंगे और राज्य में सड़क तंत्र का एक नया जाल देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली से जयपुर एक्सप्रेस-वे का कार्य भी प्रस्तावित है जिस पर 2500 करोड़ रूपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि आज का दिन हरियाणा के लिए गौरवशाली दिवस है। उन्होंने आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार के सहयोग से हरियाणा में सड़क तंत्र की तस्वीर बदल दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *