Breaking News

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रायबरेली में लगायी चौपाल

रायबरेली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरूवार को रायबरेली जिले में सलोन विधानसभा के कई गांवों का दौरा किया और चौपाल लगा कर जनता की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने रास्ते मे गाड़ी रोककर एक चाय के ढाबे पर चाय समोसे का भी स्वाद लिया। उन्होंने चौपाल लगा कर डीह ब्लॉक के मऊ व रोखा गांव में जनसुनवाई की। उन्होंने सिरसी गांव में लिवर की बीमारी से ग्रसित महिला को इलाज के लिए निजी धन से उपचार कराने का आश्वासन दिया है।

अमेठी की सांसद ने बताया कि डीह ब्लॉक में 15 हज़ार से अधिक लोगो को बिजली का और पांच हज़ार से अधिक लोगो को पानी का कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने अपनी संसद निधि से रोखा में खड़ंजे के निर्माण के लिए 10 लाख की धनराशि भी दी। इस दौरे में आम जनता से घुलते मिलते हुए उन्होंने छगनु चाय वाले के यहाँ चाय पी और समोसे खाये और लोगो को भी चाय समोसे का वितरण किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com