केंद्र की जनविरोधी नीतियों से महंगाई सातवें आसमान परः जदयू

पटना, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने देश में कमरतोड़ महंगाई के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि पूंजीपतियों से सांठ-गांठ के कारण सरकार इन पर अंकुश नहीं लगा रही है। पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने आज यहां कि मोदी सरकार में सातवें आसमान पर पहुंची महंगाई पूंजीपतियों से केंद्र सरकार की सांठ-गांठ के कारण लोगों को रुला रही है। दाल, चीनी समेत न केवल जरूरी भजसों के भाव आसमान पर हैं, बल्कि टमाटर, आलू समेत लगभग सभी सब्जियों के दाम भी आकाश छू रहे हैं। कमरतोड़ महंगाई ने गरीबों की थाली में भरपेट भोजन जुडना मुश्किल हो गया है। प्रसाद ने कहा कि केंद्र में जब से मोदी जी की सरकार बनी है, बड़े कॉर्पोरेट घरानों और दूसरे बहुत बड़े व्यापारियों-पूंजीपतियों की लूटपाट और मुनाफाखोरी बेलगाम हो गई है। सरकार का इनपर कोई अंकुश नहीं है। पिछले समय में केंद्र सरकार द्वारा कई बार डीजल का मूल्य बढ़ाने और सर्विस टैक्स में भारी इजाफा करने के कारण मुनाफाखोर व्यापारियों ने चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं। इस मूल्यवृद्धि का किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा।