केंद्र सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन किया कुछ भी नहीं-अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री akhilesh-pc1ने अलीगढ़ के हरदुआगंज में 660 मेगावाट पावर प्लांट का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम 44 अरब की 58 योजनाओं का शिलान्यास और 48 योजनाओं का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि केंद्र सरकार ने 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन किया कुछ भी नहीं। केंद्र ने तो यूपी के हिस्से का कोयला तक नहीं दिया था। बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए जो भी कर रही है, हमारी सरकार कर रही है।”
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने सभी वादे पूरे किए हैं। हर क्षेत्र में हमने काम किया है। हमने एलईडी बल्ब से वैट हटाकर इसे सस्ता किया। हमारी सरकार ने कटिया कनेक्शन वालों को वैलिड कनेक्शन दिया। सरकार ने 50 लाख से ज्यादा एलईडी बल्ब बांटे हैं। सपा सरकार ने योजना बनाकर सोलर प्लांट लगाए हैं। अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों ने सबसे ज्यादा लैपटॉप बांटकर दिखाए। सपा ने पेंशन से महिलाओं को सीधा फायदा पहुंचाया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार के कामों की तुलना नहीं हो सकती है। जितना काम यूपी में हुआ है उतना किसी दूसरे राज्य में नहीं हुआ। किसानों की हजारों करोड़ों की मदद सपा ने की है। बिजली का इंतजाम होगा, तो किसानों को भी फायदा होगा।इस मौके पर सीएम ने मिशन-2017 यानी आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि सपा सरकार तभी लौटेगी, जब विधायक लौटेंगे। इसलिए सपा के विधायकों को जिताते रहना।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com