पटना, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद पर कमेंट करते हुये कहा कि केन्द्र का कॉल ड्रॉप मंत्री तो ड्राप हो गया है। रविशंकर प्रसाद से दूरसंचार मंत्रालय हटा दिया गया है।
लालू प्रसाद यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो पर तंज कसते हुए लिखा कि हमारे नीति है- जीओ और जीने दो। अरे भई- रिलायंस वाला जिओ नहीं, इसका मतलब है एक आदमी जिओ, बाकी मरो।
बेहद महत्वपूर्ण दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का अब विभाजन हो गया है।वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को नया विधि एवं न्याय मंत्री बनाया गया है। वह आईटी तथा इलेक्ट्रानिक्स विभाग का कार्यभार देखते रहेंगे। अभी तक प्रसाद के पास दूरसंचार और आईटी दोनों मंत्रालय थे।उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से लोकसभा सदस्य मनोज सिन्हा को नया दूरसंचार मंत्री बनाया गया है। सिन्हा के सामने कॉल ड्रॉप के मुद्दे को हल करने की भी चुनौती होगी।