नई दिल्ली, केंद्र सरकार अब उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है जो काले धन को सफेद करने में जुटे हुए हैं या ऐसा कमीशन लेकर कर रहे हैं। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स पर संज्ञान लेते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख कर कहा है कि वे मीडिया स्टिंग ऑपरेशन्स का संज्ञान लें और उन लोगों के खिलाफ जो कमिशन लेकर ब्लैक मनी को व्हाइट कर रहे हैं और पुराने नोट लेकर नए नोट दे रहे हैं, कार्रवाई करें।
सूत्रों के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से सभी राज्य सरकारों को भी आगाह करने को कहा है ताकि राज्यों में भी काले धन को सफेद करने में जुटे दलालों पर शिकंजा कसा जा सके और उनपर मामले दर्ज किए जा सकें। सूत्रों के मुताबिक सूचना प्रसारण मंत्रालय ने अपनी चिट्ठी के साथ ऐसे स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज भी गृह मंत्रालय के पास भेजी है। सूत्रों के मुताबिक सूचना प्रसारण मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ये चिट्ठी भेजी है। हाल में कई मीडिया संस्थानों ने स्टिंग ऑपरेशन्स में दिखाया था कि कुछ अनैतिक लोग ब्लैक मनी के उस पैसे को एक्सचेंज करने के काम में लगे हैं। इसमें गहनें, रियल एस्टेट और जनधन योजना के अंतर्गत बनाये गए बैंक अकॉउंट जैसे अलग-अलग सेक्टर के लोगों के स्टिंग हैं। इन स्टिंग में दिखाया गया था कि दलाल कमिशन लेकर ब्लैक मनी के बदले लीगल मनी देने का वादा कर रहे हैं।