नई दिल्ली, केन्द्र सरकार की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया गया है। विभिन्न मंत्रालयों में 19 नए सचिव नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव यादव को खेल मंत्रालय से हटा दिया गया है।इन 19 सचिवों की नियुक्ति के अलावा, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य आरके जैन का कार्यकाल छह महीने बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा बुधवार रात जारी एक आदेश के मुताबिक, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव यादव संसदीय मामलों के मंत्रालय के सचिव होंगे और वह प्रभाष कुमार झा का स्थान लेंगे जिन्हें आधिकारिक भाषा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। खेल विभाग में सचिव के तौर पर कार्यरत यादव की जगह इंजेति श्रीनिवास ने ली है जो भारतीय खेल प्राधिकरण की महानिदेशक हैं। आधिकारिक भाषा विभाग के सचिव अनूप कुमार श्रीवास्तव जनजाति मामलों के मंत्रालय के सचिव होंगे। वहीं लोक उपक्रम विभाग के सचिव ए. लुइखाम को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है। वह इसी विभाग के सचिव का पदभार संभालेंगे। ग्रामीण विकास विभाग में विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार सीमा बहुगुणा लोक उपक्रम विभाग में नयी सचिव होंगी।
1981 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल स्वरूप को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं सुशील कुमार को नया कोयला सचिव नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन विभाग में सचिव हैं। गृह मंत्रालय में विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार संजीवनी कुट्टी को कुमार की जगह सीमा प्रबंधन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं दूसरी ओर, एनएचएआई चेयरमैन राघव चन्द्रा को राष्ट्रीय जनजाति आयोग का नया सचिव नामित किया गया है। इसी तरह, नीति आयोग में विशेष सचिव युद्धवीर सिंह मलिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन होंगे और वह चन्द्रा का स्थान लेंगे।
वहीं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रीति सुदन और केपी कृष्णन को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिवों के तौर पर नियुक्त किया गया है। सुदन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में विशेष सचिव हैं, जबकि कृष्णन भूमि संसाधन विभाग के विशेष सचिव हैं। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) में सचिव एवं महानिदेशक एनएस कांग को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक राजीव कपूर को नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उपमा चौधरी को मसूरी स्थित अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया है। वहीं संघ लोक सेवा आयोग के सचिव आशा राम सिहाग को कैबिनेट सचिवालय में समन्वय एवं जन शिकायत निपटान विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। उनकी पत्नी भारती एस. सिहाग को उर्वरक विभाग में विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया गया है। केवल कुमार शर्मा को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। वह पहले इसी विभाग में विशेष कार्याधिकारी का पद संभालेंगे और मौजूदा सचिव विनय शील ओबेराय के सेवानिवृत्त होने पर सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे।