तिरुवनंतपुरम ,कांग्रेस पार्टी केरल में विधानसभा की 140 सीटों में से 91 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है।
उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए श्री चेन्निथला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन तथा पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी दिल्ली गए हैं। पार्टी ने 81 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं, जबकि 10 उम्मीदवारों के नामों पर अभी तक सहमति नहीं बन पायी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में छह अप्रैल को मतदान होगा तथा नतीजे दो मई को आएंगे।