नई दिल्ली, नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक कदम और बढ़ाया है। नीति आयोग ने डिजिटल और कैशलेस पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए दुकानदारों और ग्राहकों के लिए इनाम का ऐलान किया है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स करके योजना की जानकारी दी है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि 25 दिसंबर से अगले 100 दिन तक 15 हजार ग्राहकों को लकी ग्राहक योजना के तहत 1000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसक साथ ही व्यापारियों के लिए डिजि धन व्यापारी योजना का ऐलान किया गया, इस योजना के तहत डिजिटल और कैशलेस पेमेंट पर कारोबारियों को 50 हजार इनाम दिया जाएगा।
अमिताभ कांत ने बताया कि डिजि धन योजना के तहत डिजिटल पेमेंट करने वाले दुकानदारों को एक हफ्ते में 7 हजार अवॉर्ड दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि क्रिसमस डे से शुरू होने वाली लकी ग्राहक योजना के तहत छच्ब्प् की तरफ से 100 दिनों तक 15 हजार ग्राहकों को हर दिन एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा 14 अप्रैल को तीन मेगा ड्रा भी होंगे। इसमें विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख का इनाम दिया जाएगा। इससे पहले भी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोटबंदी के एक महीने पूरे होने पर डिजिटल पेमेंट पर छूट का ऐलान किया था।