Breaking News

कोरोना मामलों में कमी जारी, रिकवरी दर बढ़कर 98.08 फीसदी

नयी दिल्ली, देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच रिकवरी दर बढ़कर 98.08 फीसदी हो गई है।

इस बीच देश में शुक्रवार को आठ लाख 36 हजार 118 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 97 करोड़ 23 लाख 77 हजार 045 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,981 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 53 हजार 573 हो गया है। इसी दौरान 17,861 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 99 हजार 961 हो गयी है। सक्रिय मामले 2,046 घटकर दो लाख एक हजार 632 रह गये हैं। वहीं 166 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,51,980 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.08 फीसदी हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.59 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 1072 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 95,349 रह गयी है। वहीं 9,872 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 47,16,728 हो गयी है। इसी अवधि में 67 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 26,734 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 33,379 रह गये हैं जबकि 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,734 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1,898 बढ़कर 64,15,316 रह गयी है।