नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 347 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,70,830 तक पहुंच गयी है। नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर 5516 रह गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.89 करोड़ से अधिक टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 78,454 टीके लगाये गये। इसी अवधि में कोरोना के 365 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 5516 रह गयी है और महामारी से राजधानी दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा 5,30,604 तक पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 709 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,41,34,710 हो गयी हैं।
देश में स्वस्थ होने की दर 98.80 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.1 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। देश के चार राज्यों कर्नाटक में सात और आंध्र प्रदेश, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश में एक-एक कोराना सक्रिय मामले में वृद्धि हुई है। बाकी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में सक्रिय मामलों में कमी आयी है।
राजधानी दिल्ली में कोरोना सक्रिया मामले 79 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 34 रह गयी है। राजधानी में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1980356 तक पहुच गयी है और मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 26517 हो गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 57 सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 557 रह गयी है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 79,86,489 हो गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 1,48,404 पर बरकरार है।
दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 32 सक्रिय मामले घटकर 353 रह गये हैं। इस दौरान 63 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 35,55,604 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 38,049 पर स्थिर है।
केरल में 43 सक्रिय मामलों के घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,854 रह गयी है। कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 67,52,368 हो गई है और इसी अवधि में मतृकों का आंकड़ा 71,485 पर बरकरार है।
कर्नाटक में कोरोना के सात सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1543 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40303 हो गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी संख्या 12 हो गयी है और इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 23,24,302 तक पहुंच गयी तथा मृतकों का आंकड़ा 14733 पर बरकरार है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 21 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 98 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 20,96,814 तक पहुंच गयी है और मृतकों की संख्या 21,531 पर स्थिर है।
गुजरात में कोरोना के सात सक्रिय मामले घटकर 234रह गए हैं। इस दौरान 13 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12,66,131 तक पहुंच गयी हैं, मृतकों का आंकड़ा 11,043 हो गया है।
ओडिशा में छह सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 127 रह गयी और मतृकों का आंकड़ा 9204 पर स्थिर है। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में तीन सक्रिय मामले घटकर 13 रह गयी है और मृतकों का आंकड़ा 4785 पर बरकरार है। पंजाब में चार सक्रिय मामला घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 44 रह गयी और उत्तराखंड में सक्रिय मामला 39 हो गयी है तथा मृतकों को आंकड़ा 7751 पर बरकरार है।
तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 29 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 77 रह गयी है। इससे महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 8,36,864 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर स्थिर है।