जयपुर, राजस्थान में कोरोना से संक्रमण के नए मामले सामने आए है, मरीजों की संख्या तीन लाख के पार हो गई है।
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 103 नये मामले सामने आने के बाद इसकी संख्या बढ़कर शुक्रचार को तीन लाख 17 हजार 292 हो गई।
चिकित्सा निदेशालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में शुक्रवार को दो संक्रमितों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2765 पहुंच गया हैं। प्रदेश में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 2395 हैं।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में सबसे अधिक नये मामले आज राजधानी जयपुर में 18 नये मामले आए। इसके अलावा जोधपुर में 12, अजमेर में 10, भीलवाडा-कोटा में नौ-नौ, नागौर में आठ नये मामले सामने आये हैं।