Breaking News

क्या है स्टार्टअप …..

स्टार्टअप, यानि वो बिजनेस जो अभी शुरू हुआ या होने वाला है। इसमें  संभावनाएं बहुत हैं। ज्यादातर स्टार्टअप्स युवा उद्यमियों ने शुरू किए हैं। स्टार्टअप के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है।   2014 में भारत में स्टार्टअप ने 65 हजार लोगों को रोजगार दिया और 2015 में स्टार्टअप में 80 हजार लोगों को नौकरी मिली है।

एक अनुमान के मुताबिक 2020 तक देशभर में 11,500 स्टार्टअप शुरू होने की उम्मीद है और 2.5 लाख नए रोजगार पैदा होंगे। स्टार्टअप में 20-30 साल के उम्र वाले उद्यमियों की सहभागिता 42 फीसदी है, तो 31-40 साल के उम्र वाले लोगों की तादाद सबसे ज्यादा 46 फीसदी है। 40 साल के ऊपर के लोगों की संख्या 12 फीसदी के आसपास है। भारत के सबसे ज्यादा 26 फीसदी स्टार्टअप्स बंगलुरू में है, फिर 23 फीसदी दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में 17 फीसदी स्टार्टअप्स हैं। पुणे में 6 फीसदी, चेन्नई में 6 फीसदी और हैदराबाद में 8 फीसदी स्टार्टअप्स हैं।

स्टार्टअप इंडिया startup imagesstartup imageके लिये प्रधानमंत्री मोदी की 21 घोषणाएं-
1) इसके लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन सिस्टम लागू होगा.

2) तीन साल तक कोई जांच अधिकारी नहीं आएगा.

3) तीन साल तक स्टार्टअप पर होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नहीं होगा.

4) योजना के लिए 10 हजार करोड़ का फंड. जिसमें से 2500 करोड़ रुपये का फंड स्‍टार्टअप्‍स को दि‍ए जाएंगे.

5)स्टार्टअप  के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप होगी.

6) 1 अप्रैल से स्टार्ट अप फॉर्म मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा. वेब पोर्टल भी होगा.

7) सलाह के लिए प्रमुख शहरों में निशुल्क व्यवस्था.

8) चार साल तक 500 करोड़ रुपये प्रति‍वर्ष का क्रेडि‍ट गारंटी फंड बनाया जाएगा.

9) पेटेंट फीस में 80 फीसदी की कमी की जाएगी.

10) सार्वजनिक और सरकारी खरीद में छूट.

11) स्टार्टअप से एग्जिट की भी व्यवस्था की जाएगी.

12) योजना के लिए बनेगा हब.

13) इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी के लिए कानूनी मदद.

14) हैंडहॉल्‍डिंग की व्‍यवस्‍था की जाएगी.

15) शेयर मार्केट वैल्‍यू से ऊपर के इन्‍वेस्‍टमेंट पर टैक्‍स में छूट दी जाएगी.

16) अटल इनोवेशन मिशन की शुरुआत, इसके तहत स्‍टार्टअप को कंपटेटिव बनाना होगा.

17) एंटरप्रेन्योर के नेटवर्क को बनाया जाएगा, स्‍टार्टअप को सीड कैपिटल देने के साथ कई अन्‍य सुविधाएं.

18) 35 नए इन्‍क्‍यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे.

19) बच्‍चों में इनोवेशन बढ़ाने के लिए इनोवेशन कोर प्रोग्राम शुरू होगा.

20) 5 लाख स्‍कूलों के 10 लाख बच्‍चों की पहचान की जाएगी जो इनोवेशन को आगे बढ़ा सकें.

21) अपनी प्रॉपर्टी को बेच कर स्‍टार्टअप शुरू करने पर कैपि‍टल गेन टैक्‍स की छूट दी जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *