चंडीगढ़/पणजी/नई दिल्ली,
पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने गुरुवार को निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को 3 व 4 फरवरी को विज्ञापन न देने संबंधी निर्देश दिए गए हैं। अब कोई भी पार्टी इन दोनों राज्यों में 3 और 4 फरवरी को राजनीतिक विज्ञापन नहीं छाप सकेगी।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मी के बीच गुरुवार को पंजाब और गोवा में चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। गुरुवार शाम 5 बजे के बाद इन दोनों ही राज्यों में प्रचार का शोर थम जाएगा। पंजाब और गोवा में 4 फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 11 मार्च को होगी। पंजाब में 117 और गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं।