नागपुर, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव के नागपुर स्थित घर में चोरी होने की खबर सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार उमेश यादव का मोबाइल फोन और 45000 रुपए चोरी हो गए हैं। ये चोरी उमेश यादव के नागपुर के शंकर नगर एरिया में स्थित घर पर हुई। दरअसल, यह घटना 17 जुलाई की है। चोरी की वारदात के दौरान उनके घर पर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।
घटना की बात उस दौरान सामने आई जब सोमवार शाम उमेश यादव वापस घर आए और ताला टूटा हुआ देखा। जब उन्होंने घर के सामान की जांच की तो पाया कि 45000 रुपए और एप्पल का एक फोन गायब था। सोमवार को उमेश यादव ने नागपुर के आरबीआई में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त हुए और अपना कार्यभार संभाला।
नौकरी के पिछले कई दिनों से उमेश यादव नागपुर स्थित अपने घर पर थे। बता दें कि उमेश को टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर रवाना होना है। ऐसे में ये उनके घर चोरी की ये वारदात हुई है। श्रीलंका में टीम इंडिया को 3 टेस्ट, 5 वनडे और 2 टी-20 मैच खेलने हैं। 26 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।