Breaking News

क्रिकेट – भारत को ध्वस्त कर दक्षिण अफ्रीका ने जीती सीरीज

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांचवंे और अंतिम वनडे मंे 214 रन के विशाल अंतर से ध्वस्त कर पांच मैचांे की सीरीज 3-2 से जीत ली। ओपनर किं्वटन डी काक (109), फाफ डू प्लेसिसस (133 रिटायर्ड हर्ट) और कप्तान एबी डी विलियर्स (119) के शतकीय प्रहारांे से दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हरा कर पांच मैचांे की सीरीज जीत ली।
दक्षिण अफ्रीका ने निधर््ाारित 50 ओवर मंे चार विकेट पर 438 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाकर भारतीय चुनौती का पहले ही दमखम निकाल दिया था और रही सही कसर भारतीय बल्लेबाजांे ने पूरी कर दी। भारतीय टीम 35-5 ओवर मंे 224 रन पर ढेर होकर 214 रन की शर्मनाक शिकस्त को गले लगा बैठी। कप्तान महंेद्र सिंह ध्ाोनी इस तरह ट्वंटी-20 सीरीज 2-0 से गंवाने के बाद एकदिवसीय सीरीज 2-3 से गंवा बैठे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com